शार्प ने माईक्रोसॉफ्ट के साथ गठबंधन में दुनिया का पहला 4के अल्ट्रा एचडी ‘विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले’ सिस्टम प्रस्तुत किया

हिलाँस|आर प्रमोद, चंडीगढ़: शार्प बिजऩेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड शार्प कॉर्पोरेशन की पूर्ण अधिगृहीत भारतीय सब्सिडियरी है। इसने दुनिया के पहले विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले, पीएन-सीडी701 के लॉन्च की घोषणा की, जो बिजऩेस मीटिंग्स के लिए विश्वस्तरीय वातावरण प्रदान करता है। यह स्पेस का बेहतर यूटिलाईज़ेशन करता है एवं न्यूनतम सेटअप के साथ ज्यादा प्रोडक्टिव सहयोग प्रदान करता है। विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले – पीएन-सीडी701 खासतौर से बड़े कॉर्पोरेट्स की ऑफिस एवं रिमोट वर्किंग की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाईन किया गया है। लॉन्च की घोषणा करते हुए शिंजी मिनातोगवा, मैनेजिंग डायरेक्टर, शार्प बिजऩेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ”शार्प ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों को पूरा करने के लिए अभिनव प्रौद्योगिकी के विकास के लिए जाना जाता है। हमारे उत्पाद न केवल बेहतर प्रौद्योगिकी एवं लेटेस्ट फीचर्स प्रदान करते हैं, अपितु उनके जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ाते हैं। दुनिया के पहले 4के अल्ट्रा एचडी ‘विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले’ के लॉन्च के साथ हमने एक बार फिर अपना वादा पूरा किया है और अपने ग्राहकों को सुगम ऑल-इन-वन समाधान प्रस्तुत किया है, जिसके द्वारा वो दुनिया में कहीं से भी आराम से व प्रभावशाली तरीके से काम कर सकेंगे।” इस प्रगति के बारे में फरहाना हक, ग्रुप डायरेक्टर, डिवाईसेस, माईक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा, ”संकट से उबरने के बाद अपने कार्यों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए हाईब्रिड वर्कप्लेस मॉडल में कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाना अधिकांश संगठनों की प्राथमिकता है।

शार्प का विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले सिस्टम टीमों को सहयोग करने के लिए लचीलापन प्रदान करता है। वो ऑफिस के मीटिंग रूम्स या माईक्रोसॉफ्ट सूट ऑफ प्रोडक्टिविटी ऐप्स द्वारा पॉवर्ड वर्चुअल मीटिंग्स सहित कहीं से भी अपना काम कर सकते हैं। इसके अलावा डिवाईस का आसान प्रबंधन एवं विंडोज़10 प्रो की सर्वश्रेष्ठ इन-बिल्ट सिक्योरिटी विशेषताएं संगठनों में सुगम टीमवर्क सुनिश्चित करते हैं।” लॉन्च के अलावा शार्प ने कोविड-19 के दौरान दूर बैठकर काम कर रहे वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर वर्कप्लेस सॉल्यूशंस का एक विशेष इंटीग्रेटेड पैकेज भी प्रस्तुत किया। इस विशेष इंटीग्रेटेड पैकेज में विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले, मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर (संलग्नक 1), कमर्शियल एयर प्योरिफायर (संलग्नक 2) और डाईनाबुक लैपटॉप (संलग्नक 3) है। यह पैकेज स्टार्टअप्स सहित सभी वर्कग्रुप्स, जैसे एसएमई, बीएफएसआई, बड़े संस्थानों एवं मल्टीनेशनल कॉर्पोरेट्स को वर्क फ्रॉम होम आसान, सुरक्षित व ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए बनाया गया है। रिमोट वर्किंग पैकेज सेल द्वारा या पे पर यूज़ मॉडल द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, जिससे इसकी किफायत व उपयोगिता बढ़ती है। रिमोट वर्किंग एक्जि़क्यूटिव्स के लिए इंटीग्रेटेड कॉर्पोरेट प्रस्तुति के बारे में मनु पालीवाल, प्रेसिडेंट-बिजऩेस सॉल्यूशंस, शार्प बिजऩेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ”कोविड 19 महामारी के कारण उत्पन्न हुए चुनौतीपूर्ण समय में कार्यस्थलों में आम तौर पर होने वाले कामकाज पर विपरीत असर पड़ा है। शार्प बिजऩेस सिस्टम्स में हमने तीव्र, प्रभावशाली एवं सुरक्षित कम्युनिकेशंस सुनिश्चित करने के लिए इंटीग्रेटेड डिजिटल सॉल्यूशन प्रस्तुत किया है।”

Comments are closed.