पटियाला। पटियाला की उत्तराखंडी संस्थाओं और बुद्धिजीवियों के द्वारा सामूहिक रूप से पहला “विद्या गौरव सम्मान-2024” सम्मान समारोह का आयोजन प्रभात परवाना हाल गत रविवार में किया गया। जिसमें उत्तराखंडी समाज के होनहार बच्चों जिनके वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की परीक्षा में 85% या 85% से अधिक अंक आए हैं ऐसे 30 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें कनिष्का, निधि भरत्वाल, गीता मिश्रा, बंशिका, शौर्या पटवाल, सक्षम रावत, गौरव सिंह, मयंक सिंह कठैत, किरना रानी, अमन सिंह नेगी, डॉली, स्नेहा पँवार, भारती, आदित्य सिंह, चारु शर्मा, हिना, महक शर्मा, आशीष, लख्वींदर सिंह, साक्षी, प्रिंसी, मुस्कान, अंजू, अभिषेक सिंह, कृष्णा, कान्हा, हर्षित शर्मा, ओम कंबोज, मोनिका और अनुष्का बिष्ट छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य मेहमान के साथ साथ आयोजक संस्थाओं के अध्यक्षों सहित कोर कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा माँ भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य मेहमान के साथ साथ अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए उनका परिचय करवाने के बाद मुख्य मेहमान एडिसी कंचन और गढ़वाल सभा, पौड़ी गढ़वाल सभा, कुमाऊँ सभा, उत्तरांचल समाज सुधार संस्था, उत्तराचली भ्रातृ मण्डल, उत्तराखण्ड हिलांश सांस्कृतिक कला मंच के अध्यक्षों और महासचिवों ने 30 होनहार विधियार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस सुअवसर पर मुख्य मेहमान ने सभी प्रतिभावान बच्चों सहित उनके परिवार को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने अपनी अथक मेहनत से अपने और अपने परिवार के साथ साथ समाज का नाम रोशन किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं और उससे भी अधिक बधाई के पात्र उत्तराखण्ड की वो सभी संस्थाये हैं जिन्होंने इतना सुंदर और प्रेरणादायी कार्य का आयोजन कर समाज को एक नई राह दिखाई है। संस्थाओं के सभी अध्यक्षों ने भी सम्मानित होने वाले सभी होनहार विधियार्थियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उन्हें और अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। सम्मान समारोह में पटियाला के उत्तराखंडी बुद्धिजीवीयों सहित संस्थाओं के प्रबुद्जन तथा सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ साथ उनके माता-पिता आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर विशेष अतिथिगण डॉ विनोद डंगवाल जी एवं प्रोफेसर अनिल रावत जी इस कार्यक्रम के कोर कमेटी अध्यक्ष सुरवीर सिंह पंवार जी मच संचालन तेजिन्दर फुलारा जी संयोजक संचालन उपनयन सिंह पंवार जी और वयवसथिक जगदीश प्रसाद बजट प्रमुख चंद्रमोहन ढौंडियाल जी प्रचार सचिव कल्याण सिंह नेगी जी ने सहयोग किया।