हिमालय की तलहटी में और रामगंगा के किनारे स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वन्यजीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। इस पार्क में करीब 160 बाघ (संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है।), करीब 600 प्रजातियों के पक्षी रहते हैं। यहां के अन्य आकर्षण भी पर्यटकों को लुभाते हैं। आइए जाने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की अन्य खासियतों के बारे में…
यह पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले के तहत आता है। पार्क में करीब 110 प्रकार के पेड़ पौधे, करीब 30 तरह के बांस, करीब 51 प्रकार की झाड़ियां पर्यटकों को अपनी ओर लुभाती हैं। अलावा पर्यटक पाटिल दून घाटी के किनारे बसे ढिकाला में जाकर कांडा पर्वतश्रेणी का मजा ले सकते हैं। 60 फीट ऊंचाई वाले कॉर्बेट वॉटरफॉल्स, कोसी नदी रॉफ्टिंग, जंगल सफ़ारी, कालाढुंगी कॉर्बेट संग्रहालय,प्रसिद्द ब्रिटिश शिकारी जिम कॉर्बेट का विरासत बंगला, सोननदी वन्यजीवन अभयारण्य, सीताबनी मंदिर, रामनगर पार्क का भी पर्यटक आनंद ले सकते हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कैसे जाएं
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए सड़क मार्ग से दिल्ली, हरिद्वार, और अन्य शहरों से बस सुविधाएं उपलब्ध हैं। पर्सनल तौर पर भी जीप या टैक्सी बुकिंग करके यहां पहुंचा जा सकता है।
पार्क से 60 किलोमीटर दूर रामनगर का रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी है। यहां से पार्क तक जाने के लिए हर तरह की सुविधा बजट के अनुसार मिल जाएगी।
इस पार्क का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा 40 किलोमीटर दूर है। यहां से भी पार्क जाने के लिए हर तरह की सुविधा मिल जाएगी।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जाने सही का समय
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गर्मियों और सर्दियों दोनों ही मौसम में पर्यटन का आनंद लिया जा सकता है।
good information
Thanks