ट्राइसिटी में और यहां तक कि पूरे भारत में कोविड-19 के मामले चरम पर हैं। इस पृष्ठभूमि में, ट्राइसिटी स्थित एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक आचार्य मनीष ने यहां प्रेस क्लब, सेक्टर 27 में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कोविड युग में आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, आचार्य मनीष के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. भावना तथा डॉ. अवीरा गौतम मौजूद थे। आचार्य मनीष चंडीगढ़ के निकट ज़ीरकपुर में संचालित एक आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं रिसर्च सेंटर ‘शुद्धि आयुर्वेद ‘ के संस्थापक हैं, जिसके देश भर में लगभग 150 क्लीनिक हैं।
आचार्य मनीष ने कहा, ‘आयुर्वेद भारत की प्राचीन जड़ी-बूटी आधारित चिकित्सा प्रणाली है, जो कोविड-19 से बचाव के लिए सबसे अच्छा चिकित्सा उपचार और एक समग्र समाधान प्रदान करती है और यहां तक कि यदि कोई मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है, तो इस संक्रामक रोग का प्रबंधन भी करती है।’