नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर खाप पंचायतों ने 20 मई तक का अल्टीमेटम दे दिया है। ऐसा न होने पर 21 मई से देशभर में आंदोलन खड़ा करने की घोषणा की गई। दरअसल जंतर-मंतर पर पहलवान पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे हैं। रविवार को देशभर की खाप पंचायतों की महापंचायत हुई थी। महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों के धरने को 15 दिन हो चुके हैं। हम सरकार को 15 दिन और देते हैं। पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर तक किसानों के मार्च के बीच दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ में रही। 2 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर तैनात रहे। निजी वाहनों को दिल्ली में एंट्री दी गई लेकिन ट्रैक्टर-ट्रालियों को बाहर ही रोक लिया गया। सिंघू बॉर्डर पर अर्धसैनिक बल की तैनाती रही।
Comments are closed.