टेक्नोलॉजी: नए गैजेट्स जो जीवन को कर दें आसान

यदि आप बिना िकसी टेंशन के अपने रोजाना के काम बड़ी आसानी और बिना झंझट के पूरा करने के इच्छुक हैं तो आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही एमेजिंग गैजेट्‌स के बारे में, जिन्हें आप हर हाल में हासिल करना चाहेंगे। आई जानें इन दिल छू लेने वाले गैजेट्स के बारे में…

रिमार्केबल: पढ़ने के लिए रीडिंग बुक, लिखने के लिए नोटबुक, स्कैच बनाने के लिए स्कैच पेपर को बाहर निकालें और इसकी जगह रिमार्केबल को अपनाएं, क्योंकि इसमें यह सब सुविधाएं उपलब्ध हैं। रिमार्केबल में कैनवास डिस्पले है, किसी बढ़िया क्वालिटी के पेपर की तरह आप इस पर लिख सकते हैं। इसके पेन के साथ जब आप लिखेंगे तो आपको किसी नोटबुक में लिखने जैसा ही फील आएगा। जिस भी तरह के पेपर टैंपलेंट पर आपको लिखना है बस आप उसे चूज करें और वैसा ही टैंपलेंट आपके सामने लिखने के लिए हाजिर हो जाएगा। रिमार्केबल अपने पास रख लेंगे तो आपको अपने साथ भारी भरकम नोटबुक रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी और न ही नोटबुक को घर जाकर बार-बार बदलने का झंझट रहेगा। इसमें किसी स्कैच की तरह ही आप अपने पैन से स्कैच बना सकते हैं और बढ़िया राइटिंग के साथ लिख सकते हैं। आपके स्कैच और नोट्स सभी को रिमार्केबल संभालकर रख सकता है। इसे आप अपने कंप्यूटर के साथ अटैच भी कर सकते हैं।

स्टारशिप डिलीवर सर्विस: यदि आपके पास किसी भी तरह का खाना ऑर्डर हुआ है और आपको किसी डिलीवरी बॉय पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है तो ऐसे में आपको स्टारशिप डिलीवर सर्विस की जरुरत पड़ेगी। स्टारशिप रोबो के जरिए आप ऑर्डर कहीं भी पहुंचा सकते हैं। बशर्ते रोड पर गड्‌ढे न हों। स्टारशिप रोबो ऑटोमेटिक है। इसके साथ ही इसमें सेंसर सूट लगा हुआ है, इससे यह रास्ते में आने वाली हर रुकावट को भांप लेता है और किसी तरह की टक्कर से बचा रहता है। फूड जैसे ही शॉप से निकलेगा तो यह नोटिफिकेशन आपके स्मार्टफोन पर पहुंचा देगा और डिलीवरी जैसे ही ग्राहक के पास पहुंचेगी तो वो स्मार्टफोन के जरिए इस रोबो के बॉक्स का लॉक खोल देगा और अपना सामान आसानी से रिसीव कर सकेगा। ऐसी डिलीवरी से आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

ऑरफी स्मार्ट फुटवियर: इन जूतों में लगी कलरफुल एलईडी लाइट्स से आप कई रंगों को चला सकते हैं। पैरों से डांस करते हुए आप म्यूजिक भी क्रिएट कर सकते हैं। यह पैरों का वॉकिंग डाटा भी स्माटफोन तक पहुंचाता है। स्मार्टफोन में जूतों की एप्लीकेशन की मदद से आप लाइट्स को कंट्रोल भी कर सकते हैं। किसी भी रंग को सलेक्ट कर रंगों की दुनिया में खो सकते हैं।

टाइम 4 मशीन: सिल्वर कलर वाले मेटल के पार्ट्स को निकालकर आप कुछ भी छोटी मशीन बना सकते हैं। क्योंकि यह प्लेट एक कंस्ट्रक्शन वाला टूल है जिसे जोड़कर आप कार, हवाई जहाज और कई तरह की छोटी मशीनरी बना सकते हैं। इससे आपको मशीनरी के साथ बेहद लगाव हो जाएगा। यह मशीनरी मैकेनिज्म को समझने के लिए बेहद दिलचस्प टूल है।

पिट्‌टा सेल्फी ड्राेन: घर की निगरानी के लिए लगाया जाने वाला कैमरा, घर के टेबल पर लगाया जाने वाला कैमरा, स्मार्टफोन का कैमरा इसी तरह अन्य कई कैमरों के जाल में फंसने की बजाए सिर्फ पिट्‌टा सेल्फी ड्रोन को अपनाना ज्यदाा आसान रहेगा। जी हां यह ड्रोन आपके साथ5साथ चलते हुए किसी भी एंगल से आपी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह रोल वाला कैमरा हवा में उड़कर कई तरह के एंगल से वीडियोग्राफी कर सकता है। यह स्मार्टफोन के एक क्लिक से टेऑफ और लैंड कर लेगा। यह एक बार में 15 मिनट उड़ सकता है। इस लिए आपको ये गैजेड काफी भाएगा।

Comments are closed.