the kerala Story

The Kerala Story : एमपी के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी फिल्म हुई टैक्स फ्री

मुंबई। द केरला स्टोरी को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। रिलीज के तीसरे दिन फिल्म से 16 करोड़ रुपए की कमाई की। अब तक फिल्म 35.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। हालांकि फिल्म को लेकर विवाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहे। मध्य प्रदेश के बाद ‘द केरल स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है। कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म का जिक्र कर चुके हैं। Read More

The kerala Story : आलोचक कर रहे पीएफआई, आतंकवाद का समर्थन : अनुराग ठाकुर

The Kerala Story फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। सत्य घटना पर आधारित फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसी बीच फिल्म के विरोध भी हो रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुग्राम में रविवार को फिल्म द केरल स्टोरी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने धर्म में बच्चियों को बहला-फुसलाकर आतंकवाद के रास्ते ले जाना चाहते हैं, उनका चेहरा केरल स्टोरी में बेनकाब हुआ है। कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं। अगर वे विरोध कर रहे हैं तो वो पीएफआई, आतंकवाद, आईएसआईएस का समर्थन करते हैं।
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेटियों को आतंक के रास्ते पर जाने को मजबूर किया जाता है। वहीं अगर कोई बेटी इस काम को करने से मना करती है तो उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि द केरल स्टोरी सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि ये एक मुद्दा है जो समाज में फैला हुआ है।

Tamil Nadu : द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग पर लगी रोक

तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने ‘द केरल स्टोरी’ नहीं दिखाने का फैसला किया है। इसकी घोषणा रविवार को की गई। एसोसिएशन ने इस फैसले के पीछे तमिलनाडु की कानून व्यवस्था और फिल्म के खराब प्रदर्शन का हवाला दिया है। बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के बाद से तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। नाम तमिलर काची (एनटीके) पार्टी ने शनिवार को चेन्नई में फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं पार्टी ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। इसके अलावा उन्होंने थिएटर मालिकों से फिल्म न चलाने की और लोगों से इसे नहीं देखने की अपील की। ‘द केरल स्टोरी’ विषयगत रूप से भी काफी समृद्ध है।