Pakistan : इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा, धारा 144 लागू
पीटीआई अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद जगह-जगह हिंसा भड़क गई और पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है। माना जा रहा है कि इमरान पर ये कार्रवाई अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हुई है। वह न्यायालय में अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे। कई पाक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में प्रवेश किया है। गौरतलब है कि कोर्ट जाने से पहले इमरान अपनी वीडियो जारी की जिसे देख लगता है कि उन्हें पहले से मालूम था कि उनकी गिरफ्तारी होने जा रही है।