CBI Diresctor

DGP प्रवीण सूद बने CBI के नए डायरेक्टर

केंद्र सरकार ने DGP प्रवीण सूद को CBI का डायरेक्टर बनाने पर मुहर लगा दी है। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद अब CBI की कमान संभालेंगे। वर्तमान में प्रवीण सूद कर्नाटक के डीजीपी हैं। वह सीबीआई के डायरेक्दोटर पद पर दो वर्ष यानी 31 मई 2025 तक जिम्मेदारी निभाएंगे। बता दें कि वर्तमान में सीबीआई के डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल हैं। उनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त होने जा रहा है। शनिवार को हुई सलेक्शन कमेटी की बैठक ने यह फैसला लिया। शनिवार को हुई थी। माना जा रहा है कि इस बैठक में तीन नाम फाइनल हुए थे जिसमें डीजीपी सुधीर सक्सेना और सीनियर आईपीएस ताज हासन का नाम शामिल था। वहीं रविवार को प्रवीण सूद के नाम पर मुहर लगी है। कहा जा रहा है कि तीनों में सूद सबसे वरिष्ठ थे।
सीबीआई के डायरेक्टर के पद के लिए नियुक्ति करने का फैसला समिति द्वारा किया जाता है। इस समिति में प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष जैसे दिग्गज शामिल होते हैं। गाैरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने प्रवीण सूद को नालायक कहा था। कहा था कि डीजीपी नालायक है, जो कि इस पद के लायक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया था कि डीजीपी भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर काम करते है, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।