Cabinet minister Anurag Thakur

The kerala Story : आलोचक कर रहे पीएफआई, आतंकवाद का समर्थन : अनुराग ठाकुर

The Kerala Story फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। सत्य घटना पर आधारित फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसी बीच फिल्म के विरोध भी हो रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुग्राम में रविवार को फिल्म द केरल स्टोरी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने धर्म में बच्चियों को बहला-फुसलाकर आतंकवाद के रास्ते ले जाना चाहते हैं, उनका चेहरा केरल स्टोरी में बेनकाब हुआ है। कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं। अगर वे विरोध कर रहे हैं तो वो पीएफआई, आतंकवाद, आईएसआईएस का समर्थन करते हैं।
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेटियों को आतंक के रास्ते पर जाने को मजबूर किया जाता है। वहीं अगर कोई बेटी इस काम को करने से मना करती है तो उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि द केरल स्टोरी सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि ये एक मुद्दा है जो समाज में फैला हुआ है।