2000 का नोट सर्कुलेशन से बाहर, 30 सितंबर तक बदलें नोट!
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अब 2000 के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने जा रहा है। हालांकि मौजूदा 2000 का नोट अमान्य नहीं होगा। RBI ने 2018-19 में ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी थी। गौरतलब है कि 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में तब मार्केट में आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में 10 नोट ही बदले जा सकते हैं।
RBI ने ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत यह फैसला किया है। इसमें लोगों से कहा गया है कि वह करेंसी नोट्स पर कुछ भी न लिखें, क्योंकि ऐसा करने से उनका रंग-रूप बिगड़ जाता है और लाइफ भी कम हो जाती है। लोगों को लेन-देन में अच्छी क्वालिटी के बैंक नोट (पेपर करेंसी) मिलें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्लीन नोट पॉलिसी लागू की गई है।