पटियाला। एकता नगर सेवा समिति पटियाला (संचालित गढ़माऊं एकता एवं सेवा समिति) की ओर से मां दुर्गा एवं शीतला माता की मूर्ति स्थापना की वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस संबंधी सांसद महारानी परनीत कौर एवं जिला भाजपा प्रधान केके मल्होत्रा को निमंत्रण पत्र दिया गया। समिति के महासचिव मेहरबान सिंह रावत एवं सलाहकार भगवान सिंह ने बताया कि 13 और 14 अप्रैल 2023 को शीतला माता मंदिर एकता नगर-बी में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की मेंबर मधु फुलारा, विचार समूह पटियाला के सरपरस्त तेजिंद्र दत्त फुलारा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
पटियाला। उत्तरांचल समाज सुधार संस्था की ओर से उत्तरांचल भवन, खालसा नगर-बी, भादसों रोड पटियाला में श्री मद्भागवत् कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023 तक चलेगा। पहले दिन सुबह 10:00 बजे कलश यात्रा की जाएगी जबकि सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रतिदिन पूजन होगा। शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रतिदिन श्रद्धेय श्री आदेश शास्त्री जी कथा करेंगे। शनिवार, 29 अप्रैल 2023 को सुबह पूजन हवन के बाद 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कथा की जाएगी। अंत में सभी भक्तों के लिए दोपहर 1:00 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारा प्रारंभ होगा।
पटियाला। दिनांक 7/4/23 को गढ़वाल सभा भवन में उतराखण्ड की बोलियों पर आधारित एक प्रतिनिधि भाषा पर पटियाला में उतराखण्ड समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक का संयोजन उतराखण्डी भाषा प्रसार समिति के पंजाब प्रदेश संयोजक उत्तम सिंह बागड़ी की ओर से किया गया। इस बैठक में दिल्ली से समिति के अध्यक्ष व भाषाविद साहित्यकार डॉ. बिहारीलाल जलन्धरी, पंचकुला से सदस्य सचिव भारत सिंह नेगी तथा दिल्ली से सदस्य चंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे। Read More
उत्तराखंड हिलांस सांसकृतिक कला मंच की बैठक प्रधान दिनेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मंच के अगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मंच के मुख्य सलाहकार धीरज सिंह रावत ने मंच के भविष्य को लेकर चिंतन किया। चेयरमैन हरी सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष गोबिंद सिंह रावत ने सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उप प्रधान गिरीशचंद, उप निर्देशक विनीता चौहान ने बताया कि तुलसी मनराल, बबीता रावत, अनित भट्ट, रितु शर्मा, जमुना पुरोहित, नंदी शही, पूजा रावत, कविता मेहरा, पुष्पा गोस्वामी, दीपक सिंह देवली, विक्रम रावत ने मंच की सदस्यता हासिल की।
एकता नगर में हुई मीटिंग के दौरान प्रधान दिनेश चौहान ने सभी नए सदस्यों और पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया और कहा कि हम हमेशा अपनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए तत्पर रहेंगे। चैयरमैन हरि सिंह भडारी ने कहा कि अब हमें टीम में रहकर हर वो काम करने हैं जिससे उत्तराखंड की संस्कृतिक और ऊंचाईयों को छू सके। मंच के कोषाध्यक्ष गोबिंद सिंह रावत ने कहा कि हमने मंच में कई साल काम किया है और भी करते रहेंगे। क्योंकि आज हम यदि समाज में कोई मुकाम रखते हैं तो केवल अपनी संस्कृति की वजह से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने सभी से मंच के हर कार्य में अधिक से अधिक हिस्सा लेने का सभी से आग्रह किया।