पटियाला। पौड़ी गढ़वाल सभा की ओर से विर्क कॉलोनी स्थित सभा भवन में सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रधान बीरेंद्र पटवाल ने की। इस दौरान उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद जवानों के जज्बे को घर-घर पहुंचाने के लिए पत्रिका प्रकाशित करने का फैसला लिया गया।
विश्वेश्वर शर्मा अपने पिता स्व. इंद्रमणि शर्मा की याद में इस पत्रिका का पूरा खर्च वहन करेंगे। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान अगस्त महीने में गढ़वाली भाषा में क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक के बाद सांस्कृतिक सचिव रणवीर सिंह रावत ने बताया कि सभा के मीडिया प्रभारी एवं साहित्यकार चंद्रमोहन ढौंडियाल को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान श्रीरामचरितमानस के पांचवें अध्याय को गढ़वाली में अनुवादित कर “गढ़वलि सुंदरकांड” पुस्तक प्रकाशित की है। सभी ने जहां साहित्यकार को बधाई दी वहीं इस पुस्तक को घर-घर पहुंचाने के लिए हर भरसक प्रयास करने की बात कही। बैठक में पौड़ी गढ़वाल सभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
Tags: pauri garhwal sabha, virk colony patiala, शहीदों के सम्मान में पत्रिका प्रकाशन