पटियाला। ‘पहाड़ की याद’ कार्यक्रम में उत्तराखंडी समाज गढ़वाली गीतों पर खूब झूमा। सुप्रसिद्ध लोक गायिका सरिता बैनोला एवं गायक राकेश शाह ने पूराने लोकगीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सबसे म्यारा मोती ढांगा…गीत ने तो गांव से जुड़ी यादों को ताजा कर दिया। कोविड की वजह से काफी समय बाद पटियाला में उत्तराखंडी सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम की झलक देखने को मिली।
हिलाँस साँस्कृतिक कला मंच ने अपने 24वें स्थापना दिवस पर एलपीडब्ल्यू ऑडिटोरियम में 2 अप्रंल 2023, दिन रविवार को गारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘पहाड़ की याद’ का आयोजन किया। मुख्यातिथि महारानी परनीत कौर सांसद पटियाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उनका साथ पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, भाजपा के शहरी प्रधान केके मल्होत्रा, वेल्फेयर बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन ऊधम सिंह कंबोज ने भी दिया। इसके बाद गायिका सरिता बैनोला और कलाकारों ने गणेश वंदना से प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू किया। एक के बाद एक आकर्षक झलकियों ने दर्शकों को मन मोह लिया।
अब गढ़वाली में भी कर सकेंगे सुंदरकांड का पाठ
कार्यक्रम के दौरान एक पल ऐसा आया जिसने पटियाला में रह रहे उत्तराखंडी समाज को गौरवान्वित कर दिया। साहित्यकार एवं स्वतंत्र पत्रकार चंद्रमोहन ढ़ौंडियाल द्वारा अनुवादित गढ़वलि सुंदरकाण्ड पुस्तक का विमोचन किया गया। डॉ. बसंत कुमार बंदूनी एवं डॉ. विनोद डंगवाल ने पुस्तक का अनावरण किया। इस अवसर पर विभिन्न उत्तराखंडी सभाओं एवं संगठनों के पदाधिकारी भगवती प्रसाद डंगवाल, उत्तम सिंह बागड़ी, डॉ. बसंत कुमार बंदूनी, डॉ. विनोद डंगवाल, सूरवीर सिंह पंवार, भगत सिंह भंडारी, बीरेंद्र पाटवाल, जोत सिंह भंडारी, भगत सिंह भंडारी, उपनयन सिंह पंवार, मोहन शर्मा, मधु फुलारा, ज्ञानेश्वर शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
प्रस्तुतियों में दिखे उत्तराखंड की झलक : सरिता बैनोला
उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका सरिता बैनोला कार्यक्रम के दौरान भरसक प्रयास रहता है कि नई पीढ़ी को उत्तराखंड की संस्कृतिक, परंपराओं और वेशभूषा से अवगत कराया जाए। हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
संस्कृति प्रेम ने ही मुझे संगीतकार बनाया : निखिल शर्मा
संगीतकार निखिल शर्मा ने कहा कि अपनी संस्कृति से उन्हें बेहद लगाव। इसी कारण वह संगीत के क्षेत्र में आए और इसमें ही अपना करियर तलाश लिया। उन्होंने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहता है कि युवा अपनी परंपराओं के साथ जुड़ें और इसे विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम करें।
हाउस फुल होने से बढ़ा उत्साह : राकेश शाह
हाउस फुल होने से उत्साह में बढ़ोतरी हुई। एक कलाकार के लिए उसकी पूंजी बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक ही होते हैं। यह बात गायक राकेश शाह ने की। उन्होंने कहा कि पटियाला के लोगों में अपनी संस्कृति के लिए अथाह प्रेम है, जिसे देख मन हर्षित हुआ।
सफल कार्यक्रम पर सहयोगियों का हृदय से आभार : धीरज सिंह रावत
मंच के संरक्षक धीरज सिंह रावत ने सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का हृदय से आभार किया। उन्होंने कहा कि मंच पिछले 24 साल से अपने सहयोिगयों के सहयोग से ही सफल आयोजन करता आ रहा है।
सिल्वर जुबली कार्यक्रम की तैयारियां शुरू : हरी सिंह भंडारी
मंच के प्रधान हरी सिंह भंडारी ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, उत्तराखंडी संस्थाओं एवं संगठनों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मंच ने अभी से ही सिल्वर जुबली कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
मंच पर हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है : दिनेश सिंह चौहान
मुख्य सलाहकार दिनेश सिंह चौहान ने कहा कि मंच पर उन्हें हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है। साल दर साल मिल रहे अनुभव से उन्हें आगे भी कार्यक्रम करने का हौसला मिलता है।
बाहर से आई टीम से कला की बारीकियां सीखीं : विनीता चौहान
मंच की निर्देशक विनीता चौहान ने कहा कि इस बार मंच ने बाहर से टीम बुलाई। उनकी प्रस्तुतियों से कला की बारीकियां सीखने को मिलीं। जिससे अपनी कला में निखार लगाने में मदद मिली। अगामी सिल्वर जुबली कार्यक्रम में मंच अपने कलाकारों को भी मंच पर उतारेगा।
मंच संचालन का अनुभव यादगार रहा : जगदीश प्रसाद, बीर सिंह सेनवाल
कार्यक्रम के दौरान महासचिव बीर सिंह सेनवाल और वरिष्ठ सलाहकार जगदीश प्रसाद ने सफल मंच संचालन किया। उन्होंने साझे तौर पर कहा कि 24वें स्थापना दिवस पर मंच संचालन का अनुभव यादगार रहा।
कार्यक्रम के दौरान उपप्रधान गरीब सिंह रावत, सचिव प्रदीप सिंह कठैत, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह रावत, कार्यकारिणी सदस्य कविता मेहरा, संगीत निर्देशक वीरेंद्र सिंह, संगीत निर्देशिका ममता देवी, प्रचार सचिव शीतल तड़ियाल, प्रचार सचिव पूजा रावत, प्रचार सचिव जमुना पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य ऋतु शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य तुलसी मनराल मौजूद रहीं।
Tags: cultural event, garhwali programme, LPW Auditorium, news, patiala, सांस्कृतिक कार्यक्रम