तेलंगाना: पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार 8 अप्रैल 2023 को तेलंगाना में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी। पीएम मोदी ने ट्रेन का निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों से बातचीत की। ट्रेन के हरे झंडे दिखाने के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद वहीं पर 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ट्रेन तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।

तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपए किए आवंटित : मोदी
“मोदी ने हैदराबाद में 70 किलोमीटर के मेट्रो नेटवर्क के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वहां 13 MMTS सर्विस शुरू हुई है और MMTS का तेज़ी से विस्तार किया जा सकता है। तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। ये परियोजनाएं राज्य को कनेक्टिविटी देंगी और ढांचे को मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रतिबद्ध है और केंद्र सरकार भी तेलंगाना में हाईवे नेटवर्क का विकास कर रही है। ये विकास देश को 21वीं सदी का नया भारत बनाने में मदद करेगा।”

Tags: , , , , , ,

Comments are closed.