कालाहांडी जिले में ओडिशा पुलिस की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन माओवादी मारे गए। मुठभेड़ मदनपुर-रामपुर पुलिस के अधिकार क्षेत्र में तपरेंगा-लुबेंगड जंगल में हुई। कालाहांडी के एसपी अभिलाष जी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मौके से एक एके 47 राइफल बराद की गई है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बोलांगीर के भीमा भोई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (माओवादी विरोधी अभियान) अमिताभ ठाकुर ने कहा कि माओवादियों के बारे में जानकारी जुटाने के दौरान, एसआईडब्ल्यू टीम को कंधमाल जिले की सीमा से लगे कालाहांडी के मदनपुर रामपुर थाना क्षेत्र के तपरेंगा-लुडेंगड जंगल में माओवादियों के शिविर होने की सूचना मिली थी। ऑपरेशन शुरू करने के लिए भवानीपटना शहर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कमांडो को लाने में काफी समय लग सकता था, एसआईडब्ल्यू के जवानों ने तपरेंगा-लुडेंगड जंगल में इंटेल इनपुट पर तुरंत कार्रवाई की। ठाकुर ने कहा कि एसआईडब्ल्यू के जवान इलाके में पहुंचे तो वे माओवादियों के निशाने पर आ गए। जब उन्होंने जवाबी कार्रवाई की तो कम से कम 3 माओवादी मारे गए। हमारे एक डीएसपी के पैर में गोली लगी थी और उसे बोलांगीर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उसे भुवनेश्वर लाया जा रहा है।
Comments are closed.