मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार को एक बस पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की बात कही गई है। बस इंदौर जा रही थी, अचानक पुल से फिसलकर नीचे गिर गई। खरगोन के एसपी धरम वीर सिंह ने बताया कि 24 लोग घायल हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया। घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। पुलि 50 फीट ऊंचा था और नदी सूखी हुई थी। एसडीएम ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 34 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव के समीप हुआ। फिलहाल बस चालक का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया था, तभी बस अनियंत्रित हो गई।
इसे भी पढ़ें : kerala : टूरिस्ट बोट पलटने से 22 की मौत, रेस्कयू जारी
Tags: bus accident, hindi khabar, Khargone, Latest news, बस हादसा