बेंगलुरु। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। जाहिर है हर बार की तरह यहां भी जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत लगा दी है। जनसभाओं और रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक आयोजित रोड शो के डेढ़ घंटे में समाप्त होने की उम्मीद है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रोड शो पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन भी सवार हैं। पूरे मार्ग पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिनमें रोड शो को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने के लिए सड़कों पर अवरोधक लगाए जाना शामिल है। सड़कों के किनारे हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है।
Comments are closed.