पटियाला। पौड़ी गढ़वाल सभा पटियाला की ओर से उत्तराखंडी रीति-रिवाजों के अनुसार सात्विक होली पर्व मनाया गया। सभा के होलिहार ने इस साल विर्क कालोनी, शांति नगर में अपने उत्तराखंडी भाई बंधुओं को उनके घर पर जाकर होली की बधाई दी, एवं उनके समस्त परिवार की खुशहाली और तंदुरुस्ती के लिए प्रभु से प्रार्थना की। साथ ही निर्णय लिया कि हर साल इसी प्रकार से अलग-अलग कालोनियों में जाकर होली पर्व को अपनों के साथ, आपके द्वार मनाया जाएगा। प्रधान श्री बीरेंद्र सिंह पटवाल जहां सभी को होली की शुभकामनाएं दी। वहीं सभी से अपनी संस्कृति के साथ जुड़ने की अपील भी की। सभा के सांस्कृतिक सचिव श्री रणवीर सिंह रावत ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहने की पुरजोर कोशिश करनी चाहिए और अपने तीज त्यौहारों को मनाकर एकजुट होकर रहना चाहिए। इस मौके पर सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
Tags: holi, patiala, उत्तराखंडी होली, होली पर्व