समाचार

हिलांस सांस्हकृतिक कला मंच, पटियाला के चुनाव सम्पन्न: हरी सिंह भंडारी चेयरमैन और दिनेश चौहान बने प्रधान

एकता नगर में उत्तराखंड हिलांस सांस्कृतिक कला मंच, पटियाला की मीटिंग प्रधान हरीसिंह भंडारी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मंच के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अप्रैल 2020 में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया गया। इसके बाद मंच के चुनाव भी संपन्न हुए। इस बार कार्यकारिणी में महिलाओं को विशेष स्थान दिया गया है। चुनाव के तहत हरी सिंह भंडारी को चेयरमैन, दिनेश सिंह चौहान को प्रधान, गिरीश चंद्र को उपप्रधान, माधोसिंह बिष्ट को महासचिव, वीरसिंह सेनवाल को सचिव, गोबिन्द सिंह रावत को कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह राणा को उपकोषाध्यक्ष, आरती बिष्ट को निर्देशक, विनीता चौहान को उपनिर्देशक, विनोद रावत को संगीत निर्देशक, लीलाधर पांडे और राहुल रावत को प्रचार सचिव, गरीब सिंह रावत को लोकसंपर्क सचिव, प्रमोद रावत को मीडिया प्रभारी, प्रदीप कठैत को निरीक्षक और धीरज सिंह रावत को सलाहकार चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में तुलसी मनराल, ममता देवी, लक्षमी रावत, बच्चन सिंह रावत को शामिल किया गया।
-आर प्रमोद, पटियाला।

रविवार 8 दिसंबर को हिलांस मंच ने खरड़ में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया पेश

उत्तराखंड हिलांस सांस्कृतिक कला मंच, पटियाला की टीम ने खरड़ में आयोजित कार्यक्रम गढ़ोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। यह कार्यक्रम गढ़वाल सभा, खरड़ की ओर से रविवार 8 दिसंबर 2019 को आयोजित करवाया गया। इस मौके पर मंच के निर्देशक धीरज सिंह रावत, महासचिव माधव सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष गोबिंद सिंह रावत, उपनिर्देशक दिनेश चौहान, कोरियोग्राफर आरती बिष्ट, गायक विनीता चौहान, तबला वादक विनोद रावत और टीम के कलाकार मौजूद रहे। गौरतलब है कि कार्यक्रम को खरड़ के लोगों ने काफी सराहा। गढ़वाल सभा खरड़ की ओर से पूरी टीम को सम्मानित भी किया गया।

Read More

टेक्नोलॉजी: नए गैजेट्स जो जीवन को कर दें आसान

यदि आप बिना िकसी टेंशन के अपने रोजाना के काम बड़ी आसानी और बिना झंझट के पूरा करने के इच्छुक हैं तो आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही एमेजिंग गैजेट्‌स के बारे में, जिन्हें आप हर हाल में हासिल करना चाहेंगे। आई जानें इन दिल छू लेने वाले गैजेट्स के बारे में…

रिमार्केबल: पढ़ने के लिए रीडिंग बुक, लिखने के लिए नोटबुक, स्कैच बनाने के लिए स्कैच पेपर को बाहर निकालें और इसकी जगह रिमार्केबल को अपनाएं, क्योंकि इसमें यह सब सुविधाएं उपलब्ध हैं। रिमार्केबल में कैनवास डिस्पले है, किसी बढ़िया क्वालिटी के पेपर की तरह आप इस पर लिख सकते हैं। इसके पेन के साथ जब आप लिखेंगे तो आपको किसी नोटबुक में लिखने जैसा ही फील आएगा। जिस भी तरह के पेपर टैंपलेंट पर आपको लिखना है बस आप उसे चूज करें और वैसा ही टैंपलेंट आपके सामने लिखने के लिए हाजिर हो जाएगा। रिमार्केबल अपने पास रख लेंगे तो आपको अपने साथ भारी भरकम नोटबुक रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी और न ही नोटबुक को घर जाकर बार-बार बदलने का झंझट रहेगा। इसमें किसी स्कैच की तरह ही आप अपने पैन से स्कैच बना सकते हैं और बढ़िया राइटिंग के साथ लिख सकते हैं। आपके स्कैच और नोट्स सभी को रिमार्केबल संभालकर रख सकता है। इसे आप अपने कंप्यूटर के साथ अटैच भी कर सकते हैं।
Read More