यूथ ऑफ उत्तराखंड ने बहादुरगढ़, पटियाला के श्री बद्रीनाथ मंदिर में किया प्रथम पौधरोपण

IMG_20170716_171329_HDRपटियाला, पंजाब: यूथ ऑफ उत्तराखंड संस्था ने चेयरमैन विनोद रावत और प्रधान मनोहर सिंह बिष्ट की अगुवाई में दिनांक रविवार 16 जुलाई 2017 को प्रथम पौधरोपण मुहिम चलाई। महासचिव आकाश ठाकुर और दीपक बिष्ट, कोषाध्यक्ष भूपेश बिष्ट ने मुहिम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान ग्लोबल ह्यूमन सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान कर्नल बिशन दास जी ने पौधा लगाकर मुहिम की शुरुआत की। उनके साथ आशीष आहूजा और श्रेय मेहता विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर उपप्रधान महिंद्र रावत, उप कैशियर प्रदीप रावत, मीडिया प्रभारी प्रमोद रावत, अरुण ठाकुर, मनीष रावत, हरदीप कठैत, आनंद नेगी, सूरज बिष्ट, रविंदर बिष्ट, प्रेम मनराल, जगदीश नेगी और अन्य मौजूद रहे।

पौधरोपण कार्यक्रम से पहले रविवार 16 जुलाई 2017 की सुबह यूथ आॅफ उत्तराखंड के सभी मेंबर्स ने पौधे लगाने ने गडढे बनाए। इसके बाद सभी मेंबर्स को रिफ्रेशमेंट में लस्सी और केले दिए गए। सभी मेंबर्स ने खूब लुत्फ उठाया, वहीं मंदिर के रामलीला ग्राउंड की साफ—सफाई भी की।

IMG_20170716_174119_HDRबरसात का पानी पौधों के लिए टॉनिक का काम करता हैं, इसलिए इस मौसम में पौधे लगाना जरूरी: कर्नल बिशन दास
कार्यक्रम के मुख्य मेहमान कर्नल बिशन दास ने संस्था के मेंबर्स को संबोधित करते कहा कि बरसात के मौसम के दौरान बारिश का पानी पौधों के लिए टॉनिक का काम करता है। इसलिए इस मौसम में पौधे लगाने बहुत जरूरी हैं। हरेक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने चाहिए और पौधे एक-दूसरे को गिफ्ट दें। अगर पौधरोपण किया है, तो जब तक पौधा बड़ा नहीं हो जाता, तब तक इसकी संभाल करनी बहुत जरूरी है। उन्होंने संस्था के मेंबर्स को प्रेरित करते कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं ताकि आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे। उन्होंने सभी को पीपल के पेड़ और अन्य पेड़ों के गुण बताए। कर्नल बिशनदास जी ने नौजवानों को बताया कि पीपल का पेड़ 24 घंटे आॅक्सीजन देता है, ऐसा करने वाला दुनिया में ये एकमात्र पेड़ है। उन्होंने कहा कि इसी लिए भारत में पीपल के पेड़ का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व है। कर्नल साहब ने संस्था के नौजवानों को वातावरण के प्रति जागरूक किया। सभी को वातावरण संभालने की शपथ दिलाई।

IMG_20170716_100039यूथ ऑफ उत्तराखंड के गठन के बाद ये पहला पौधरोपण कार्यक्रम: चेयरमैन विनोद रावत
संस्था के चेयरमैन विनोद रावत ने कहा कि यूथ ऑफ उत्तराखंड के गठन के बाद ये पहला पौधरोपण कार्यक्रम रहा। इसके बाद संस्था अन्य सामाज सेवी कामों में अपना पूर्ण सहयोग देगी।

IMG_20170716_095914रामलीला ग्राउंड की सफाई करना भी रहा मुहिम में शामिल: प्रधान मनोहर बिष्ट
संस्था के प्रधान मनोहर बिष्ट ने कहा कि संस्था ने सिर्फ पौधरोपण मुहिम ही नहीं बल्कि मंदिर के रामलीला ग्राउंड की सफाई भी की। संस्था के सभी मेंबरों ने बड़ी कर्मठता से काम किया। ये अभी संस्था का पहला पौधरोपण अभियान है, पेड़ लगाने की मुहिम शुरू हो चुकी है। इसके बाद संस्था की ओर से भविष्य में खूनदान कैंप, जागरुकता कैंप और अन्य तरह के कैंप बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे। समाज कामों से जहां यूथ खुद जागरूक होगा वहीं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेगा। सफर शुरू हो चुका है बस अब मंजिल तक पहुंचना है।

IMG_20170716_095109नकारात्मक सोच को पीछे छोड़ साकारात्मक बने यूथ: उपप्रधान महिंद्र रावत
यूथ आॅफ उत्तराखंड के उपप्रधान महिंदर रावत ने यूथ को प्रेरित करे कहा कि नकारात्मक सोच को पीछे छोड़ यूथ साकारात्मक सोच को अपनाए और समाज सेवा करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें। तभी हम अपने मकसद में सही मायने में कामयाब हो सकेंगे। दूसरों के सुख में भले जाने का समय न लगे लेकिन उनके दुख में शामिल हो उनका सहार जरूर बनें।

IMG-20170717-WA0024भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए: कैशियर भूपेश बिष्ट
कार्यक्रम के दौरान संस्था के कैशियर भूपेश बिष्ट ने कहा कि पौधरोपण प्रोग्राम सफल रहा है, इसलिए संस्था भविष्य में ऐसे प्रोग्राम आयोजित करती रहेगी। सभी सदस्यों ने बहुत ही प्रशंसनीय काम किया। उम्मीद है भविष्य में भी सभी पूर्ण सहयोग करेंगे।

IMG_20170716_100053यूथ हो चुका एकजुट, आगे भी रहेंगे: महासचिव आकाश ठाकुर
संस्था के महासचिव आकाश ठाकुर ने कहा कि बहादुरगढ़ में उत्तराखंड का यूथ अब एकजुट हो चुका है और आगे भी एकजुट ही रहेंगे। समाज सेवा के क्रम में कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

IMG_20170716_100116पौधरोपण कार्यक्रम से यूथ का मनोबल बढ़ा है: महासचिव दीपक बिष्ट
संस्था के महासचिव दीपक बिष्ट ने भी साकारात्मक पक्ष रखते कहा कि पौधरोपण मुहिम से यूथ का मनोबल बढ़ा है। ऐसे कार्यक्रमों की भविष्य में भी निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता है।

IMG_20170716_101815_HDRपौधरोपण मुहिम सफल बनाने के लिए संस्था के सभी मेंबर्स ने किया सराहनीय काम: मीडिया प्रभारी प्रमोद रावत
कार्यक्रम के बाद यूथ ऑफ उत्तराखंड के मीडिया प्रभारी प्रमोद रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से ये साबित हो गया है कि यूथ एकजुट होकर समाज सेवा के कामों में हरपल आगे रहना चाहते हैं। इसलिए जल्द ही समाज सेवा के अन्य कामों को अंजाम दिया जाएगा।

IMG_20170716_101913_HDRअभी नहीं तो कभी नहीं: मुख्य सलाहकार अरुण ठाकुर
संस्था के मुख्य सलाहकार अरुण ठाकुर ने संबोधित करते कहा कि यूथ को ये समझना होगा कि अगर अभी काम नहीं करेंगे तो कभी नहीं कर पाएंगे। इसलिए सामाजिक बुराइयों दूर करना है तो यूथ को मिलकर आगे कदम बढ़ाना ही होगा।

9 Responses on “यूथ ऑफ उत्तराखंड ने बहादुरगढ़, पटियाला के श्री बद्रीनाथ मंदिर में किया प्रथम पौधरोपण”

Bhupesh Bisht says:

बहुत अच्छी पोस्ट है, उम्मीद है भविष्य में भी ऐसे ही समाजिक कार्य करते रहेंगे। धन्यवाद प्रमोद रावत जी।

Bhupesh Bisht says:

बहुत अच्छी पोस्ट है, उम्मीद है आगे भी ऐसे ही सामाजिक भलाई कर्यो मे सक्रिय रहेंगे।
धन्यवाद प्रमोद रावत जी।

gemini says:

thanks bhupesh ji

Mahipal singh says:

This is wondeefull effort done by youth of uttarakhand.i have congratute all the members of society. As uttarakhandi i feel really proud. Keep it up

gemini says:

आपका धन्यवाद, उम्मीद है आप ऐसे ही हमें सहयोग देते रहेंगे।

Dhyani says:

Nice work weldone

gemini says:

thanks sir

Arun thakur says:

keep going and continue to good n quality work…..youth should understand to its value #save nature

gemini says:

आपका धन्यवाद।