पटियाला स्थित डीएमडब्ल्यू के श्रीराम लीला मैदान में रविवार 13 नवंबर 2016 को पौड़ी गढ़वाल सभा (पंजीकृत) पटियाला की ओर से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “गौं की खुद” का आयोजन किया गया। दोपहर 3 से देर शाम तक चले इस कार्यक्रम के शुभ अवसर स्मारिका “अपड़ु मुलुक अपड़ु रिवाज” एवं श्री बिजेंद्र रावत ‘दगड़्या’ जी के कविता संग्रह “और कलम लिखती रही…” पुस्तक का विमोचन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक किशन महिपाल, गायिका मीना राणा, हास्य कलाकार किशना बगोट और टीम ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को उत्तराखंड की वादियों में पहुंचा दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वाल सभा फरीदाबाद के कोषाध्यक्ष और उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा हरियाणा के सलाहकार श्री योगेश बुड़ाकोटी जी ने किया। द्वीप प्रज्जवलित महामंडलेश्वर रसिक जी महाराज बद्रीकाश्रम चंडीगढ़ तथा श्री राम कथा वाचक और प्रेम मंदिर धाम फतेहगढ़ साहिब के अध्यक्ष संत शिवानंद जी महाराज ने अपने कर कमलों द्वार किया। स्कारिका विमोचन गोपाल मणी महाराज की ओर से किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पटियाला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक श्री ब्रह्म महिंद्रा रहे।
इस अवसर पर पौड़ी गढ़वाल सभा के संरक्षक श्री रमेश ध्यानी, प्रधान श्री वीरेंद्र पटवाल, महासचिव श्री मनबर सिंह नेगी, उपप्रधान श्री वीरेंद्र चौहान, सचिव श्री रमेश रतूड़ी, कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र बुड़ाकोटी और महिपाल चौहान, सांस्कृतिक मंत्री श्री सुलतान सिंह राणा, लोक संपर्क मंत्री श्री बिशेश्वर प्रसाद, श्री मनवर सिंह, श्री धर्मपाल, श्री चंद्रमोहन ढौंडियाल, श्री घमंड सिंह चौहान, श्री दयाल सिंह रावत, श्री दलवीर सिंह बिष्ट, श्री चंद्र सिंह नेगी, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री हरिदत्त ढौंडियाल, श्री नंदन सिंह, श्री सुखदेव, श्री सुरेंद्र और समस्त उत्तराखंडी सभाओं के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।