टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एसयूवी नया टोयोटा अर्बन क्रूजर पेश किया

हिलाँस|आर प्रमोद, चंडीगढ़:टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपना सबसे नया एसयूवी पेश किया। पूरी तरह नई टोयोटा अर्बन क्रूजर इस वर्ग में अपनी पेशकश को दुरुस्त करेगी और युवा ग्राहकों की बढ़ती संख्या की जरूरतें पूरी करेगी। टोयोटा अर्बन क्रूजर वैश्विक टोयोटा-सुजुकी गठजोड़ के तहत भारत में पेश किया जाने वाला दूसरा मॉडल है। इससे पहले प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लांजा पेश की गई थी जिसे खूब पंसद किया गया और बेहद सफल रही। अर्बन क्रूजर (#UrbanCruiser) को आज के यंग अचीवर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कुछ करना चाहते हैं और इस अवधारणा में विश्वास करते हैं कि सम्मान की बात अलग है (#RespectStandsTall)। बहुप्रतीक्षित कौमपैक्ट एसयूवी को आज एक आयोजन के दौरान पेश किया गया। इस मौकै पर टीकेएम के प्रबंध निदेशक श्री मसाकाजु योशिमुरा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस श्री नवीन सोनी और सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट श्री तदाशी असाजुमा भी मौजूद थे। इस मौके पर यूथ आईकॉन, लोकप्रिय भारतीय सुपरस्टार और गायक श्री आयुष्मान खुराना विशेष सम्मानित अतिथि थे। उन्होंने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लांच के मौके पर मौजूद लोगों को प्रेरित करने वाली अपनी कहानी बताई कि कैसे वे रेडियो जॉकी से सफल एक्टर बने। पूरी तरह नई अर्बन क्रूजर में एक नया शक्तिशाली के सीरिज का इंजन होगा। यह 1.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है और मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (एटी) के विकल्पों में उपलब्ध होगा। इनसे क्रम से 17.03 किमीप्रति लीटर और 18.76 किमीप्रति लीटर की धन कुशलता हासिल होगी।

टोयोटा अर्बन क्रूजर पेश करने पर अपने विचार साझा करते हुए टीकेएम के प्रबंध निदेशक श्री मसाकाजु योशीमुरा ने कहा, “कौमपैक्ट एसयूएस के क्षेत्र में हमारा प्रवेश ऐसे समय में हुआ है जब इस वर्ग ने अपने बॉडी टाइप और सड़क पर उत्कृष्ट उपस्थिति के कारण अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इस तरह, आज के युवाओं से इसका ज्यादा कनेक्ट और अपील है।”

नई पेशकश के बारे में बताते हुए टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस श्री नवीन सोनी ने कहा, “ग्राहकों ने हमपर जो विश्वास दिखाया और खासियतों के साथ-साथ कीमत जाने बगैर बुकिंग करवाकर जो प्यार दिखाया है उससे हम सही अर्थों में बेहद प्रभावित हैं। ऐसे ग्राहकों के प्रति अपना आभार दिखाने और जल्दी सक्रिय होने वालों को फायदा देने के लिए हमलोगों ने हाल में एक रेसपेक्ट पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत दो साल या 20,000 किलोमीटर में जो भी पहले होगा तक के लिए नियमित देखभाल का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। ”

Comments are closed.