उत्तराखंड हिलांस सांस्कृतिक कला मंच (रजि.) पटियाला पंजाब, का सम्मान समारोह और सहयोगी मंडल की बैठक मंच के प्रधान श्री हरि सिंह भंडारी जी की अध्यक्षता में तर्कशील हॉल पटियाला में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा अप्रैल 2017 में मंच के स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर सभी के विचार एवं सुझाव प्राप्त करना रहा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पटियाला 2 के विधायक ब्रह्म महिंद्रा और चंडीगढ़ वॉर्ड 9 की कौंसलर गुरबख्श रावत और उनके पति बीरेंद्र सिंह रावत पहुंचे जबकि इस दौरान राजपुरा से पितांबर दत्त ढौंडियाल विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे।
बैठक के दौरान उत्तराखंड समाज के सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला कीर्तन मंडलियों की सदस्य और समाज सेवक बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी गणमान्य लोगो के विचारों को सुनने के बाद मंच ने निर्णय लिया कि अप्रैल 2017 में मंच के स्थापना दिवस के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पटियाला से ही उत्तराखंडी बच्चों का चुनाव कर फिर उन्ही कलाकारों और मंच के कलाकारों द्वारा ही किया जाएगा। इससे युवा पीढ़ी का संस्कृति के प्रति रुझान बढ़े जिसमें सभी सामाजिक लोगों और उत्तराखंडी समाज का सहयोग रहेगा। मंच की ओर से मुख्यातिथि विधायक ब्रह्म महिंद्रा, कौंसलर गुरबख्श रावत, बीरेंद्र सिंह रावत और विशेषातिथि पितांबर ढौंडियाल को सम्मानित किया गया।
ब्रह्म महिंद्रा जी द्वारा मंच की ओर से अप्रैल 2017 स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में सहयोग देने का भरोसा दिया गया, मुख्य मेहमान ने कहा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ेगा, मै मंच के कार्यकर्ताओं को शुभकामना देता हूं।
बैठक में मंच के पदाधिकारी प्रधान हरि सिंह भंडारी, महासचिव माधो सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष गोबिंद सिंह रावत, निर्देशक धीरज सिंह रावत, मुख्य सलाहकार कुंवर सिंह रौंधियाल, उप निर्देशक दिनेश सिंह चौहान, गरीब सिंह रावत, विनोद रावत, प्रवीन लंगवाल, वीरेंदर सिंह, रमेश सिंह गुसाईं, हिकमत सिंह बमुंडी, आरती बिष्ट, विनीता चौहान और अन्य सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि और समस्त कीर्तन मंडलियों की सदस्य मौजूद रहीं।