उत्तराखंड हिलांस सांस्कृतिक कला मंच का चौथा विशाल भगवती जागरण

img-20160605-wa0080उत्तराखंड हिलांस सांस्कृतिक कला मंच ने 30 अप्रैल 2016 को भव्य चौथा विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया। इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और गायक दीपा नगरकोट‌ि ने टीम समेत प्रस्तुत‌ि दी। कार्यक्रम में मंच की मौजूदा कार्यकारण‌ि के संरक्षक श्री ज्ञान देव घनश्याली, श्री प्रधान हर‌ि स‌िंह भंडारी, श्री महासचिव माधव स‌िंह ‌बिष्ट, कोषाध्यक्ष श्री गोब‌िंद स‌िंह रावत, निर्देशक श्री धीरज सिंह रावत, उप प्रधान श्री रणवीर सिंह रावत, उप सचिव श्री गरीब स‌िंह रावत, उप-कोषाध्यक्ष श्री हिकमत सिंह बमुण्डी, उप-न‌िर्देशक श्री दिनेश स‌िंह चौहान, संगठन सचिव श्री चंद्रमोहन ढौ‌ण्ड‌ियाल, वरिष्ठ सलाहकार श्री रमेश गुसांई, वरिष्ठ सलाहकार श्री रघुवीर स‌िंह बिष्ट, वरिष्ठ सलाहकार पंडित विश्वेश्वर प्रसाद सेमवाल, वरिष्ठ सलाहकार श्री गंगा सिंह नेगी, वरिष्ठ सलाहकार श्री सुरेंदर सिंह नेगी, मीड‌िया प्रभारी श्री परवीन लंगवाल, सदस्य पंडित लीलाधर पांडे, कोर‌ियोग्राफर श्रीमती आरती बिष्ट, श्रीमती विनीता चौहान, श्रीमती लक्ष्मी देवी रावत, श्रीमती यशोदा देवी, श्रीमती संपत्त‌ि देवी, और मंच के कलाकारों की कर्मठता से आयोजन संपन्न हुआ।

hillans-pictures (19)शनिवार,30 अप्रैल 2016 की सुबह सबसे पहले मां दूनाग‌िरी के सा‌निध्य में पटियाला की ग्रेड कॉलोनी से श्री काली देवी माता मंदिर तक ‌‌विशाल कलाश यात्रा न‌िकाली गई। इसमें उत्तराखण्डी मह‌िलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुझे आज भी याद है क‌ि कैसे महिलाएं कड़ी धूप होने के बावजूद श्रद्धावश नंगे पांव रोड पर चलते हुए वापस ग्रिड कॉलोनी पहुंची। मेरा ऐसा मानना है क‌ि इन्ही उत्तराखण्डी मह‌िलाओं के तप और श्रद्धा भाव ने ही कार्यक्रम को सफल बनाया। कड़ी धूप में रोड पर नंगे पांव चलने वाली इन महिलाओं को मेरा प्रणाम। इसके बाद शाम को वो समय आ गया जिसका कई महीनों से बड़ी बेसबरी से सभी को इंतजार था। कार्यक्रम की शरुआत में उत्तराखंड से लाई मां भगवती की ज्योत‌ि पंडाल में सजे मां के दरबार में स्थाप‌ित की गई। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान पट‌ियाला-2 के विधायक ब्रह्म मह‌िंद्रा, मां दूनागिरी और उत्तराखंड व पटियाला से पहुंचे विशेष अति‌‌थियों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुरू करवाया।

img-20160605-wa0110कार्यक्रम के दौरान जब जाग सम्राट प्रीतम भरतवाण ने सुर छेड़ा तो सब मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुत‌ि और दीपा नगरकोट‌ि के कुमांऊनी भजनों ने झूमने पर विवश किया। की स्मा‌रिका का विमोचन प्रमोद रावत, जोक‌ि स्मारिका 2016 के संपादक भी हैं, की अगुवाई में उत्तराखंडी सभाओं के प्रत‌िन‌िध‌ियों के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड हिलांस सांस्कृतिक कला मंच के पांच संस्थापकों श्री धीरज स‌िंह रावत-लक्ष्मी देवी, श्री रणवीर स‌िंह रावत-भाना देवी, श्री गंगा स‌िंह नेगी-‌बिछना देवी और श्री रघुवीर सिंह बिष्ट-संपत्त‌ि देवी को सम्मानति किया गया।

Comments are closed.