अपणि बोलि अपणि भाषा जागरुकता कार्यक्रम 7 अप्रैल को

पटियाला। उत्तराखण्डी भाषा प्रसार समिति की ओर से अपणि बोलि अपणि भाषा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सदस्य सचिव भारत सिंह नेगी, पंजाब संयोजक उत्तम सिंह बागड़ी ने बताया कि शुक्रवार 7 अप्रैल 2023 सुुबह 11 बजे से गढ़वाल भवन विर्क कॉलोनी पटियाला में अध्यक्ष डॉ. बिहारीलाल जलंधरी की योग्काय अुगवाई में कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं को समय पर पहुंचने की अपील की।
कार्यक्रम में गढवाल सभा (रजि.) पटियाला के प्रधान भगवति प्रसाद डंगवाल एवं महासचिव विक्रम सिंह पुण्डीर, संरक्षक शूरवीर सिंह पंवार, कुमांऊ सभा (रजि.) पटियाला के प्रधान मोहन शर्मा एवं महासचिव भुवन चन्द मदु, पोड़ी गढ़वाल सभा (रजि.) पटियाला के प्रधान विरेन्द्र पाटवाल एवं महासचिव वीरेंद्र चौहान, संरक्षक रमेश ध्यानी, उत्तरांचल समाज सुधार संस्था (रजि.) पटियाला के प्रधान मुलायम सिंह, महासचिव आशा सिंह रावत, मुख्य सलाहकार उपनयन सिंह, हिलाँस साँस्कृतिक कला मंच (रजि.) पटियाला के प्रधान हरी सिंह भण्डारी, महासचिव बीर सिंह सेनवाल, संरक्षक धीरज सिंह रावत, उतराखण्ड सभा (रजि.) पटियाला के प्रधान जोध सिंह भण्डारी एवं महासचिव भगत सिंह भण्डारी, उतरांचली भ्रात्री समिति (रजि.) आर्दश काॅलोनी के प्रधान रविन्द्र रावत, महासचिव जय शंकर नौटियाल, उतरांचली कल्चर एवं वेल्फेयर सोसाइटी (रजि.) पटियाला के प्रधान रमेश भण्डारी, महासचिव रजिन्द्र पंवार, जन जागरण समिति (रजि.) विकास नगर के प्रधान कुवर सिंह रावत एवं महासचिव सुन्दर सिंह रावत, देव भुमि युवा शक्ति वेलफेयर कल्ब (रजि.) पटियाला के प्रधान आरएस रावत, महासचिव ग्रीस शर्मा, गढमाऊ एकता सेवा समिति (रजि.) पटियाला के प्रधान विजय सकलानी, महासचिव मेहरबान सिंह रावत, उतराखण्ड एकजुट एकमुठ के प्रधान दलवीर सिंह पंवार एवं महासचिव राजिन्द्र सिंह पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता शशी पालीवाल, यश पंवार, सरोज बिष्ट पंचायत सदस्य, कमला गोस्वामी पंचायत मेंबर, प्रधान बसंती देवी मौजूद रहेंगीं।

Comments are closed.